रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के पंचायत भवन के पास श्री श्री 1008 सार्वजनिक दुर्गा पूजन कमेटी के तत्वावधान में रखी गयी माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को सायं किया गया । मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जुलूस हाथी, घोड़े, ऊंट और गाजे- बाजे के साथ निकाला गया ।पूर्व की परंपरा के अनुसार यह जुलूस स्व०ठाकुर सहजानंद सिंह के दरवाजे तक गया ।पुनः पंचायत भवन होते हुए सरस्वती भवन, साई के तकिया, गांधी आश्रम चौराहा, सदर बाजार, पकडीतर, दक्षिण चट्टी होते हुए कनिया जी के पोखरे पर समाप्त हुआ जहाँ माँ दुर्गा की प्रतिमा का जलावतरण किया गया ।ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के बाद जल में विसर्जन करने से माँ अपने लोक में चली जाती है और पुनः अगले वर्ष अवतरित होती है ।जुलूस की भव्यता देखने लायक थी ।आगे-आगे घोड़े, हाथी व ऊंट चल रहे थे, पंचायत भवन की सार्वजनिक प्रतिमा के साथ-साथ राजभर बस्ती की दो प्रतिमाओं का भी विसर्जन हुआ ।सुरक्षा की दृष्टि व बड़ा क्षेत्र होने के कारण तीन स्तरों में माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है ।शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रतसर चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह के साथ अन्य कॉन्स्टेबल, पी ए सी की टीम मुस्तैदी के साथ अंत तक मौजूद रहे ।
बलिया: श्री श्री 1008 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा का हुआ ऐसा भव्य विसर्जन
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय