बलिया (ब्यूरों) वनकर्मियों व बिजली विभाग बलिया के भ्रष्टाचार को लेकर 11 अक्टूबर 2019 से अनिश्चितकालीन धरनारत रविशंकर सिंह, एडवोकेट(सचिव, राजवंशी देवी स्मृति सेवा संस्थान, रक्सा, रतसर, बलिया) बुधवार को लगातार छठवें दिन भी धरनारत रहे, रविशंकर सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस धरने के छठवें दिन भी शासन व प्रशासन द्वारा कोई सुधि नही ली गयी है।इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है भ्रष्टाचार के खिलाफ शासन व प्रशासन कितना गंभीर है ।
एडवोकेट सिंह ने बताया कि सबसे पहले तो पेडों की अवैध कटाई कराई गई व शिकायत करने पर गलत आख्या भी लगायी गई ।इस पर जब तक यथोचित कार्यवाही नही होती है तब तक यह धरना अनवरत चलता रहेगा ।उन्होंने बताया कि यदि शासन व प्रशासन का रवैया ऐसे ही रहा तो मैं 18 अक्टूबर से आमरण अनशन करूँगा ।
बलिया: धरने के छठवें दिन भी किसी ने नही ली इस व्यक्ति की सुध, 18 अक्टूबर से करेंगे आमरण अनशन
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय