सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के कठघरा बंशी बाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी आर एस एस गुरुकुल अकादमी मे शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड से विद्यालय की 10वीं तक मान्यता मिलने की जानकारी होते ही पूरें विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
विद्यालय की स्थापना के कुछ वर्ष बाद ही आर एस एस गुरुकुल अकादमी को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिलने को लोग बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं, इस सफलता के लिए क्षेत्र के अनेक समाजसेवी, शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने गुरुकुल के संस्थापक श्री दीनानाथ सिंह एवं प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह जी को बधाई देते हुए कहा कि आर एस एस गुरुकुल अकादमी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का एक नया आयाम स्थापित किया है, विद्यालय के प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि सीबीएसई की संबद्धता मिलने में पूरे विद्यालय परिवार का अद्वितीय योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना 4 मार्च 2014 में हुई थी पर कुछ ही समय में विद्यालय ने सफलता का पहला आयाम हासिल कर लिया है अगर विद्यालय परिवार, बच्चों एवं अविभावकों का सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही 12वीं कक्षा का भी संबंधन शीघ्र प्राप्त हो जाएगा, क्षेत्र के लिए शिक्षा के माध्यम से चहुंमुखी विकास हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा स्तर को भी शीर्ष पटल पर लाया जा सकें, विद्यालय प्रबंधन ने संबद्धता के लिए बोर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय सीबीएसई के मानदंडों पर खरा उतरेगा, इस खास उपलब्धि पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, अखिलेश सिंह”गुड्डू”, आनंद उपाध्याय, करुणानिधि तिवारी, रामकृष्ण उपाध्याय व अवधेश नारायण सिंह आदि गणमान्य लोग शामिल रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता