रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहे से सदर बाजार जा रहे रास्ते के कोने पर स्थित सार्वजनिक कुंए पर ग्रामप्रधान स्मृति सिंह द्वारा आमजन के लिए शुद्ध पेय जल हेतु लगवाये जा रहे आरओ प्लांट का आसपास के लोगों ने विरोध किया जिसके चलते आरओ प्लांट की स्थापना हेतु कार्य प्रारंभ नही हो पाया ।ग्राम सभा रतसड़ कलां के बजट से रविवार को जब तय जमीन पर निर्माण के लिए मजदूर व राज मिस्त्री पहुँचे तो आसपास के लोगों ने उक्त स्थान पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य करने से रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान स्मृति सिंह को भी विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद बढ़ने स्थिति में पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह, आरक्षी सुरेंद्र निषाद, आरक्षी मुकेश यादव भी मौके पर पहुंचे लेकिन लोगों ने निर्माण कार्य शुरू नही होने दिया। ध्यातव्य हो कि ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने चौकी प्रभारी रतसर को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया है कि तय स्थल पर आरओ प्लांट निर्माण में कुछ अराजकतत्वों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्था की जाय तथा मजदूर व मिस्त्री को सुरक्षा प्रदान की जाय ।
बलिया: इस ग्रामसभा में लग रहे आरओ प्लांट का आसपास के लोगो ने किया विरोध, इस ग्रामप्रधान को लगानी पड़ी पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय