बांसडीह (बलिया) हल्का लेखपाल कौशलेंद्र पांडेय द्वारा जिगनी ग्राम सभा के लोगो से पैसे मांगने और उत्पीड़न करने पर सोमवार को सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणों ने बांसडीह तहसील मुख्यालय पहुँच कर उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य से मिलकर शिकायत की व एक पत्रक सौंपा। पत्रक में ग्रामीणों ने लिखा है कि क्षेत्रीय लेखपाल कौशलेंद्र पांडेय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर हम लोगो से दो बार पैसे की वसूली किये कहे कि शुल्क लगा है। ग्रामीणों का कहना था कि लेखपाल कहते हैं कि लेखपाल हर काम के लिये पैसा लगता है और ऊपर भी देना पड़ता है।उसी में गाँव की ही सुमित्रा चौहान पत्नी स्व ललन चौहान ने आरोप लगाया कि बीस हजार रुपये लिए और हमारा वरासत भी नही किये।
उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि तहसीलदार साहब को जाँच दी गई है। आप के साथ न्याय किया जाएगा।
पत्रक सौपने वालो में शेषनाथ शुक्ल गब्बर, गोरख चौहान, अमित उपाध्याय, महन्थ चौहान, हरेंद्र, सुमित्रा, अनूप चौहान, हरिशकर, बीरेंद्र चौहान, शिवानन्द सिंह, सरोज यादव, लालबहादुर, संतोष कुमार, रामप्रवेश चौहान, अशोक वर्मा आदि सैकड़ो ग्रामीण रहे।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय