सिकन्दरपुर (बलिया) आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में शुक्रवार को स्वच्छता की सेवा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत अपने नगर पंचायत को सर्वेक्षण में नंबर एक रैकिंग लाने के लिए स्वच्छता रथ का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया, नगर पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डिब्बो में रखें एवं पॉलिथीन को पूर्णतया बंद करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव ने सिकंदरपुर बस स्टैंड पर स्वच्छता संबंधी लोगों को जागरूक रहने की अपील की साथ ही उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि नगर आपका है इसे स्वच्छ, साफ एवं सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्य नारायण, सुनील कुमार वर्मा, पवन शर्मा, संदीप, रमेश यादव, मुमताज एवं अजय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता