सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र अन्तर्गत काजीपुर गांव मे शनिवार की देर शाम मामूली विवाद मे नोकझोंक होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने दुसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया, जिसमें कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, आनन फानन मे सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी हैं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पवन कुमार व प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर इस घटना की छानबीन शुरू कर दिया, वहीं घटना की सुचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने पीड़ित परिवार से पुछताछ कर पुरे मामले की जानकारी ली तथा पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी सोनू चौरसिया पुत्र लक्ष्मण चौरसिया किसी कार्यवश काजीपुर बाजार गया था, इसी दौरान गांव का ही एक युवक गोलू अंसारी पुत्र मुन्ना बाइक से गुजर रहा था तभी बाइक का पहिया सोनू चौरसिया के पैर पर चढ़ गया, जिसकों लेकर दोनों मे कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद गोलू अंसारी ने इस कहासुनी की बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन लाठी और डंडे लेकर सोनू चौरसिया के दरवाजे पर पहुंच कर हमला बोल दिया जिसमें सोनू चौरसिया 20 वर्ष, विरेन्द्र 23 वर्ष, गोविंद 14 वर्ष, मंजू 17 वर्ष, व रामधारी चौरसिया 75 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने रामधारी चौरसिया को मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता