सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के कोथ ग्रामसभा अन्तर्गत मटूरी गांव मे डाला पर्व छठ पर्व के दिन अचानक एक परिवार की खुशियां उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब एक युवक की गड्ढ़े मे गिरने से अचानक मौत हो गई, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोथ ग्रामसभा अन्तर्गत मटूरी गांव निवासी नंदे राजभर उम्र 45 वर्ष शनिवार की शाम छठ घाट से पुजा अर्चना कर वापस अपने घर के लिए जा रहा था कि अचानक वह एक छोटे से गड्ढ़े मे गिर गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पहुचाया, जहां चिकित्सक ने नंदे राजभर को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं, मृतक के परिवार मे पत्नी, तीन लड़के व दो लड़कियों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भाष्कर