बलिया (ब्यूरों) जिले के नवागत जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने रविवार को कोषागार पहुँच कार्यभार ग्रहण कर लिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह से उन्होंने चार्ज लिया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई। बता दें कि 1997 बैच के पीसीएस व 2012 बैच के आईएएस श्री शाही मूल रूप से कुशीनगर जनपद के रहने वाले हैं। इससे पहले विशेष सचिव नगर विकास के पद पर थे। इसके अलावा अपर परियोजना निदेशक नमामि गंगे, नगर आयुक्त वाराणसी, लखनऊ व रायबरेली के एडीएम, लखनऊ में सिटी मजिस्ट्रेट व नोएडा विकास प्राधिकरण में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। रसायन विज्ञान से एमएससी कर चुके हरिप्रताप शाही ने दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम ने सीडीओ, मुख्य राजस्व अधिकारी व सभी एसडीएम से जरूरी जानकारी ली।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय