बांसडीह (बलिया) प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणास्रोत स्वच्छता में मिसाल कायम करने वाला बलिया का (बाँसडीह रोड) छितौनी गांव सुर्खियों में है। बता दें कि उक्त गांव में सरकारी से प्राइवेट नौकरी करने वाले युवा रविवार को सुबह दो घण्टा सफाई अभियान में लग जाते हैं। 2016 से लगातार सफाई अभियान की जागरूकता में श्री छितेश्वर नाथ स्वच्छता समिति जुड़ी हुई है।
बाँसडीह रोड थाना के छितौनी में अमेरिका सियेटल के मूल निवासी और यूनिवर्सिटी ऑफ वासिंगटन के प्रोफेसर एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक जॉन माइक वालेस का आगमन श्री अमरनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एव ख्यातिलब्ध पर्यावरणविद डॉ गणेश पाठक के सौजन्य श्री छितेश्वर नाथ की भूमि छितौनी में हुआ। प्रो० वालेस के साथ बांसडीह डी पी सिन्हा महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रवक्ता डॉ अभिनव पाठक एव बीएचयू के युवा वैज्ञानिक डॉ अभिषेक ने भी छितौनी के तालाब एवं यहाँ के परिस्थितिक तंत्र को देखा समझा। और विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा किया, डॉ वालेस ने तालाब की रंगीन आकर्षक मछलियों एवं यहां चल रहे निर्माण कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त किया। साथ ही समिति के प्रवक्ता मनोज दुबे से स्वच्छता समिति के कार्यो पर विस्तार से चर्चा किया, स्वच्छता समिति के सदस्यों से मुलाकात कर हर रविवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक चलने वाले स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हेतु सराहना भी किया, प्रो० वालेस ने डॉ गणेश पाठक समिति के अध्यक्ष कौसल मिश्र एवं संरक्षक श्री भानदेव दास से यहां के मंदिर और अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त किया और पुनः भविष्य में छितौनी आने का वादा किया, समिति के सभी सदस्यों ने सुदूर गाँव में एक विदेशी मेहमान के आने पर ख़ुशी ब्यक्त करते हुए स्वागत एव अभिनन्दन किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनू दुबे, अशोक राज, भगवान यादव, राहुल मिश्र, अंकित चौबे, कन्हैया प्रजापति, बिनोद दुबे, वासुकी नाथ पाण्डेय, कुश यादव व समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय