सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर मिर्जापुर के समीप एक बाइक मैजिक सवारी गाड़ी में टकरा गई जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र उभांव के बघौता गांव निवासी मिथिलेश पुत्र श्रीनिवास राजभर (25) वर्ष व जितेंद्र पुत्र वकील प्रसाद (28) वर्ष उक्त दोनों युवक अपने घर से थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर अन्तर्गत गांव गांग किशोर मे अपनी मौसी के यहां जा रहे थे, वे जैसे ही सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर मिर्जापुर पहुंचे ही थें कि एक मैजिक गाड़ी अचानक रोड पर आ गई, और बाइक से टकरा गयी, जिसमे मिथिलेश व जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में मौके पर स्थित लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर इलाज के लिए भिजवाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने मैजिक और बाइक दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने पर भिजवा दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता