सिकंदरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी की महिला हाकी टीम का नामांकन ऑल इंडिया स्तर पर हाकी मैच खेलने के लिए स्वीकृत किया गया है, यह मैच सनबीम स्कूल रोहनिया वाराणसी में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा, यह सूच्य है कि सीबीएसई दिल्ली ने पूर्वी जोन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर जनपद मऊ स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की थी, इस प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच में ज्ञानकुंज ऐकेडमी का मुकाबला मेजबान लिटिल फ्लावर स्कूल से हुआ, इस टक्कर में मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देते हुए ज्ञानकुंज एकेडमी ने उपविजेता स्थान पर अपना वर्चस्व बनाया, उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ज्ञानकुंज ऐकेडमी की महिला हाकी टीम को अखिल भारतीय स्तर पर आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय में विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए खेलकूद इत्यादि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है और इसका नतीजा यह हुआ कि जनपद स्तर पर कई बार हॉकी खेल में यह विद्यालय चैंपियन रहा और आज राष्ट्रीय खेल के लिए अखिल भारतीय स्तर पर महिला हाकी टीम की कतार मे ज्ञानकुंज को आमंत्रित किया गया, ज्ञानकुंज महिला हाकी टीम की उपलब्धियों पर गौरवान्वित है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थी जीवन के हर एक क्षेत्र में चैंपियन बनी रहे यही मेरी शुभकामना है, विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने कहा कि अनवरत कड़े अनुशासन और परिश्रम की वजह से ही यह विद्यालय सफलता के अनेक मानदंड स्थापित करता हुआ शिखर की ओर अग्रसर है, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पांडे ने हॉकी कोच रितु सिंह, खेलकूद व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष आरपी सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और महिला हाकी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अपना आशीर्वाद भी दिया, इस अवसर पर दुर्गेश त्रिपाठी, अविनाश चतुर्वेदी, आकृति राय, नीरज व दीपक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता