सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र सेनानी शंभू नाथ मिश्र ने गुरुवार की शाम तरुणमित्र के साथ एक खास मुलाकात में श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले के मद्देनजर कहा कि आज जिस तरह टीवी न्यूज़ चैनल अपने चैनलों पर अलग-अलग समुदाय के लोगों को बुलाकर कर अयोध्या मुद्दे पर तीखी बहस को अंजाम दे रहे हैं, गड़ी हुई बातों को भी खोदकर उस पर बहस कराई जा रही है, जुबानी ही सही मगर इन न्यूज़ चैनल के डिबेट्स में जुबानी लड़ाई जमकर हो रही है जिससे आम जनता में सामुदायिक भ्रम और नकारात्मक माहौल की स्थिति पैदा हो सकती है, ऐसे में इन चैनलों के द्वारा परोसे जा रहे तीखे डिबेट कार्यक्रम को बंद कराना चाहिए क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है जो कि फैसले की इस घड़ी में और आज के ऐसे माहौल में यह ठीक नहीं है, सरकार को इन टीवी न्यूज़ चैनलों पर चल रहे डिबेट कार्यक्रमों पर पुर्णतया रोक लगानी चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए लोकतंत्र सेनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ तो अपने सभी मंत्रियों व सांसदों को अयोध्या मामले पर कोई भी बयान देने से बचने को कह रहे हैं लेकिन क्या उन्हें यह नहीं दिख रहा है कि टीवी चैनलों पर राम जन्मभूमि विवाद और उसके आने वाले फैसले के मद्देनजर किस तरह की तीखी बहस कराई जा रही है क्या यह इस समय के लिए ठीक है?
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता