बलिया (ब्यूरों) राजकीय आईटीआई रामपुर में टेक्निकल तथा नान टेक्निकल पद के लिए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट पास या आईटीआई पास आयु 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें तीन कंपनियां प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 365 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेवायोजन कार्यालय से अशोक यादव, राजकीय आईटीआई से पन्नालाल गुप्ता, बृजेश तिवारी एवं प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता