बेल्थरा रोड (बलिया) तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा कमरौली (छितौनी) में रविवार की सुबह करीब 8 बजे एक 56 वर्षीय महिला की बिजली करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नगरा थाना क्षेत्र के कमरौली (छितौनी) गांव में रविवार की सुबह सुमित्रा 56 वर्ष पत्नी गौरी शंकर वर्मा नहाने के लिए बाल्टी में पानी गर्म कर रही थी और कुछ देर बाद पानी गर्म हो जाने पर जैसे ही महिला उस बाल्टी का पानी उठाने के लिए हाथ से पकड़ी तभी अचानक उक्त महिला बिजली करंट के चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब कुछ देर बाद बाहर से उक्त महिला का पति गौरी शंकर वर्मा ने आवाज लगाते हुए घर के अंदर प्रवेश किया और देखा कि पत्नी बाल्टी के पास में गिरी हुई है, तब उनको बिजली के करंट लगने का आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत अगल-बगल आसपास के लोगों को आवाज दिया और आनन-फानन में परिजनों के साथ मिलकर नगरा पीएचसी ले आये जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही नगरा पुलिस हास्पिटल पहुच कर शव को थाने ले आई और पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय