सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय नगर के जलालीपुर स्थित नई बस्ती में रविवार को स्व० त्रिलोकी नाथ शर्मा की छठवीं पुण्यतिथि बड़े ही सादगी के साथ मनाई गई, इस पावन मौके पर एक कंबल वितरण कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने अपने कर कमलों के साथ सैकड़ों गरीबों मे कम्बल का वितरण किया।
अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने स्व० त्रिलोकी नाथ शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालतें हुए कहा कि पुण्यतिथि जैसे कार्यक्रमों में गरीबों को कंबल बाटना निश्चित ही बहुत अच्छा और सराहनीय प्रयास है आम लोगों को ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए तथा हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज को मजबूत करने व नई दिशा देने के लिए भी खर्च करना चाहिए, उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्व० त्रिलोकी नाथ शर्मा के सुपुत्रों को बधाई देते हुए कार्यक्रम मे पधारे सभी आगन्तुकों का आभार भी व्यक्त किया,
इस दौरान स्व० त्रिलोकी नाथ शर्मा के बड़े पुत्र विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता एक किसान परिवार से तालुकात रखतें थे, जिनका जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा, वो कोलकाता के एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करते थे, गरीबी में भी उन्होंने दोनों पुत्रों की परवरिश अच्छी तरह से की तथा दोनों पुत्रों में से एक पुत्र विनोद कुमार शर्मा अध्यापक तथा दूसरे पुत्र प्रमोद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर तेजपुर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, माधव प्रसाद गुप्ता, मंजय राय, वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा, पिंटू सिंह, नन्हे श्रीवास्तव, सत्येंद्र शर्मा, विनोद यादव, ओम प्रकाश यादव, खड़क सिंह, विनीत पांडे, हरिंदर पासवान व दिग्विजय सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र गुप्ता तथा संचालन रणजीत राय ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता