बलिया (ब्यूरों) बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार स्थित सब्जी मंडी के सामने मंगलवार की देर रात यश ज्वेलर्स ज्वेलरी की दुकान के पश्चिम साइड गली से नकब लगाकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने व चांदी की ज्वेलरी उठा ले गए।बुधवार की सुबह ज्वेलरी दुकान का कारीगर दुकान की सफाई करने पहुंचा तो हैरान हो गया। वह दुकान मालिक कोटवां निवासी शंकरजी सराफ को घटना की जानकारी दिया। इधर सूचना पर बैरिया एसएचओ के साथ फरेंसिक टीम पहुंचकर छानबीन किया।
यश ज्वेलर्स के मालिक शंकरजी सराफ की माने तो रोज सुबह दुकान के कारीगर रामलाल दुकान की सफाई करने पहुंचता है। मंगलवार की शाम को कारीगर रामलाल ने रोज की भांति दुकान मालिक शंकरजी सराफ के सामने दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह जब कारीगर दुकान की सफाई करने पहुंचा तो दुकान नही खुल रही था। कारण कि चोर दुकान के सामानों को तीतर बितर किये थे। किसी तरह फाटक खुला तो देखा कि दीवाल में नकब लगाया गया है। तिजोरी का ताला टूटा हुआ है। तिजोरी से सोने व चांदी के जेवरात गायब है। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने समानों को मिलान कर बताया कि चांदी के पायल, बिछिया इत्यादि चांदी के करीब नव किलो जेवरात व सोने का किल 10 ग्राम, कान का आइटम 45 ग्राम, सोने की अंगूठी पांच पीस व अर्द्धनिर्मित जेवर को मिलाकर सोना 120 ग्राम के अलावा नगदी दो हजार रुपये चोर उठा ले गए है। बुधवार की सुबह जगन के डेरा के पास करमानपुर, मधुबनी जाने वाली सड़क मार्ग के मोड़ पर चांदी के आइटम रखे डब्बे मिला। मामले की तहरीर शंकरजी सरार्फ ने बैरिया पुलिस को दे दिया है।
चोरी की सूचना मिलते ही बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस से मामले की जल्द खुलासा करने को कहा। इस बाबत एसएचओ बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द हो इसके लिए बैरिया पुलिस के अलावा फरेंसिक टीम व सर्विलांस लगी हुई है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय