गड़वार (बलिया) विकास खण्ड गड़वार अन्तर्गत रतसर कलां गांव में अवस्थित पुलिस चौकी के पास ग्रामपंचायत की जमीन पर 56.4 लाख की लागत से निर्मित होने वाले हाट-पैठ का भूमि पूजन मंगलवार को आचार्य पं०लोकेश्वर पाण्डेय के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ ।इस अवसर पर मंडी परिषद, आज़मगढ़ के उपनिदेशक निर्माण ने कहा कि नए मॉडल के आधार पर बनने वाले इस हॉट-पैठ से आसपास के व्यापारियों सहित किसानों को विशेष लाभ होगा । प्रख्यात समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव उपाध्याय ने कहा कि हॉट-पैठ के निर्माण से ग्रामीण इलाकों के छोटे- बड़े व्यापारियों व आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी । इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए रतसर कलां की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने बताया कि लाखो रुपए के लागत से निर्मित यह हॉट-पैठ लखीमपुर खीरी के बाद प्रदेश का दूसरा मॉडल हॉट-पैठ है । इसके लिए उन्होंने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक व विभागीय अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
भूमिपूजन के पश्चात निर्माण कार्य का शुभारंभ रतसर इंटर कालेज के प्रबंधक व प्रधान प्रतिनिधि मुक्तानंद सिंह(अतुल सिंह), प्रख्यात समाजसेवी राजीव उपाध्याय, उपनिदेशक(निर्माण) गिरधारी लाल, स्मृति सिंह ग्रामप्रधान ने संयुक्त रूप से किया, शिवलोचन यादव ने फीता काटा व मुक्तानंद सिंह ने नारियल तोड़ा ।
इस अवसर पर जितेन्द्रनाथ राय, भानु प्रकाश सिंह, दिप्ति सिंह, वेद प्रकाश, असलम, अभिषेक सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, भानू प्रकाश सिंह, विजय, संतोष सिंह, बबलु लाल श्रीवास्तव, शिवलोचन चौधरी व विभागीय अवर अभियंता धर्मपाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- संवाददाता ए० के० पाण्डेय