सिकन्दरपुर (बलिया) उन्नाव कांड की पीड़िता की दिल्ली के एम्स हास्पिटल मे मौत होने के बाद लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सूबे की योगी सरकार के ऊपर चारों तरफ से उंगलियां उठने लगी है, वहीं शनिवार की दोपहर समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता अचानक मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे, तथा योगी सरकार के इस्तीफे की मांग करने लगे, इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत चौराहे पर पहुंच गये, इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने की पुरजोर कोशिश की पर पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को पुतला दहन नहीं करने दिया इस बीच पुतले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर तक खींचातानी भी चली, जिसमें पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है सूबे में दिन पर दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लड़कियां व महिलाएं अब प्रदेश मे सुरक्षित नहीं है कब किस महिला के साथ कोई बड़ी वारदात हो जाये कहना मुश्किल हैं, पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर अक्रामक हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल हैं अपराधियों के अंदर अब किसी प्रकार का भय नहीं हैं क्योंकि भाजपा के नेताओं खुद अपराधियों व बलात्कारियों से गहरा रिश्ता हैं, आगे कहा कि हमारी पार्टी उन्नाव कांड की सीबीआई जांच, बलात्कारियों को फांसी व योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करती है।
साथ ही साथ पूर्व मंत्री ने हैदराबाद कांड पर तेलंगाना पुलिस द्वारा की गई एनकाउंटर की कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि वहां की सरकार ने न्याय प्रक्रिया को जिस तरह बढ़ावा दिया हैं वो काबिले तारीफ है, बलात्कार के दोषियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामजी यादव, अनंत मिश्रा, जितेश वर्मा, तारिक अजीज, राजकुमार यादव भीष्म चौधरी, खुर्शीद आलम, अतुलेश कुमार यादव, इमरान खन्ना, इमरान अंसारी, अनिकेत कुमार साहनी, रोहित वर्मा, दीपक गुप्ता, राजु कुरैशी व फिरदौस अंसारी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता