फेफना (बलिया) उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी के सौजन्य से जनपद बलिया के फेफना ग्रामसभा में स्थित जूनियर हाई स्कूल फेफना के मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग बलिया के चिकित्सकों के अतिरिक्त वाराणसी के जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ए० के० राय, श्यामा इंडिया हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग कुमार सिंह, बी० एच० यू० के वरिष्ठ सर्जन डॉ शिवजी गुप्ता, प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम गुप्ता सम्मिलित हुई। चिकित्सकों ने हजारों मरीजों की काउंसिलिंग कर आवश्यक परामर्श एवं दवाईयां वितरित की तथा गंभीर मरीजों के आपरेशन के लिए अलग से तिथि निश्चित की। सबसे ज्यादा भीड़ हड्डी व नेत्र रोगियों की रही।
शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं, उन्होंने कहा कि मरीजों का निःशुल्क इलाज कराना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा हैं । पिछले कार्यकाल में भी सैकड़ों मरीजों को विधायक निधि और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलवाया था, वर्तमान तीन वर्षों के कार्यकाल में भी सैकड़ों मरीजों को आर्थिक सहायता दिलाया गया हैं। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी शिविर आयोजन किया जाएगा जिनमे 100 दिव्यांग बंधुओं को मोटर ट्राय साईकल वितरित किया जाएगा अन्य दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार छड़ी, वैसाखी, ट्राय साईकल व व्हील चेयर वितरित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि खेल व युवा कल्याण विभाग का मंत्री होने के कारण आम जनता को स्वस्थ व फिट रखने के लिए हमारा मंत्रालय कार्य कर रहा हैं । जब तक मेरे शरीर मे सांस रहेगी इलाज के अभाव में किसी भी व्यक्ति को मरने नहीं दूंगा । सेवा ही जीवन का लक्ष्य हैं । हमारा मंत्रालय ऐसी योजनाएं बना रहा हैं कि खेल कूद व योग के माध्यम से कम से कम लोग बीमार पड़े।
शिविर में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आर० पी० सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, विजय गुप्ता, सूर्यदेव राय, भोला ओझा, नंदलाल सिंह, टुनटुन उपाध्याय, मनोज सिंह, प्रेमनाथ सिंह, मोतीचंद गुप्ता, राजेश सिंह, भरत राय, शैलेन्द्र चौबे, कमलेश तिवारी, शंकर तिवारी, मुन्ना बहादुर सिंह, अंजनी सिंह, अजय सिंह, संजय दुबे, मुनीब राजभर, मुन्ना राय, दाऊ सिंह, बड़े पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ ईकाई-गड़वार के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, धर्मेंद्र उपाध्याय व जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता नवीन पाण्डेय “रंजन”