सिकन्दरपुर (बलिया) ज्वांइट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार व प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा के साथ क्षेत्र के विकास खण्ड नवानगर अन्तर्गत भांटी गांव मे स्थित राज इंटरप्राइजेज राइस मिल पर औचक छापा मारा, जिससे क्षेत्र के मिल मालिकों मे हड़कंप मच गया, छापेमारी के दौरान कुल पंद्रह सौ कुंतल धान मौके पर मिला जो बिना किसी मंडी शुल्क के ही खरीद कर यहां रखा गया था, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही 2 लाख 68 हजार का मंडी शुल्क जुर्माने के साथ वसूल किया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने राइस मिल के संचालक को सख्त हिदायत भी दिया और कहा कि अगर किसानों के हितों को दबाया जायेगा तो यह कार्यवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर