सिकन्दरपुर (बलिया) पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देशानुसार चलायें जा रहें अभियान के मद्देनज़र चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने शनिवार को महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय क्षेत्र के रहिलापाली में स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी में कोचिंग के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 व पुलिस हेल्पलाइन 112 से संबंधित सभी सेवाओं के बारे में बताते हुए सभी छात्र छात्राओं को एक सभ्य समाज निर्माण करने का सुझाव दिया, चौकी प्रभारी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं बिना किसी डर के किसी भी प्रकार की शिकायत को बेझिझक पुलिस प्रशासन को बताएं, मिली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान वंदना कोचिंग द्वारा आयोजित मासिक टेस्ट में अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, कोचिंग संस्थान की तारीफ करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि यह कोचिंग शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा, कोचिंग संस्थान के द्वारा दी जा रही शिक्षा पद्धति की सराहना करतें हुए कहा कि यह संस्थान बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, रंगोली प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी और तरह-तरह के प्रायोगिक कार्य करती रहती है जो काबिले तारीफ़ हैं, चौकी प्रभारी द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाए गए छात्रों राशिद अली, प्रीति कश्यप, नेहाल, रवि, सकीना खातून, मासूमा, अंजली यादव, अनिकेत गोंड़, उषा राजभर, प्राची शर्मा, आकिब, अमृता वर्मा व तस्लीम को मैडल व विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सनोज कुमार गौतम, मनोज कुमार, प्रीति श्रीवास्तव, केशव सर, रंजीत गौतम, अमलेश वर्मा, विनोद कुमार, धनंजय मिश्रा, मोहन श्रीवास्तव, विशाल कुमार आदि लोग मौजूद रहे। अंत में कोचिंग के प्रबंधक सनोज कुमार ने कहा कि ग्रामीण अंचलों मे भी प्रतिभाएं कभी किसी की मोहताज नहीं होती, जरूरत है इन प्रतिभाओं को परख कर अच्छे ढंग से तरासने की, ताकि वो भी समाज मे अपनी प्रतिभा को दिखा सकें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता