बलिया (ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 22 दिसंबर को प्रदीप कुमार चौधरी प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मय हमराह व उ०नि० सुशील कुमार तथा उ०नि० विश्वदीप सिंह के साथ खेजुरी बाजार में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जगदरा की तरफ से एक व्यक्ति चोरी की बोलरो लेकर विषहर पुल की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक संयुक्त पुलिस टीम के साथ विषहर पुल के पास पहुंच कर, जगदरा की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे कि कुछ समय में एक सफेद रंग की बोलरो कार जिसपर नम्बर WB 26 R 4241 लिखा आती दिखायी दी। जिसे रूकवाया गया तत्पश्चात तथा चालक से कागजात दिखाने को कहा तो गाड़ी का कोई कागजात न दिखा सका तथा उसने अपना नाम राधेश्याम सिंह पुत्र सुबाष सिंह बताया, जिसको समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया, कडाई से पुछताछ में उक्त नें बताया कि यह गाड़ी चोरी की है तथा इसके अलावा चोरी की 02 मोटर साईकिल मैंने चुराकर अपने घर पर रखा है। गाड़ियो का नंबर प्लेट बदल कर इनको बेच देता हूं। उसके निशानदेही पर उसके घर से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना खेजुरी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राधेश्याम सिंह पुत्र सुबाष सिंह ग्राम अमहर उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया का बताया जा रहा हैं।
पुलिस ने उक्त युवक के कब्जे से एक बोलेरो नं० WB26R424, चेचिस न०- MAIPL2GAK82H16675, इंजन न0- GA84H42353 व दो बाइक मो0सा0 नं0 UP60R4825, चेचिस न0 MBLHA10AM ई0न0 HA10EJCAG5060 एवं मो0सा0 नं0 UP61N4143 MBLJA05EK ईजन न0 JA05ECD9J16410 को बरामद किया हैं।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे मुख्य रूप से प्रदीप कुमार चौधरी प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मय हमराह उ०नि० सुशील कुमार थाना खेजुरी बलिया व उ०नि० विश्वदीप सिंह थाना खेजुरी बलिया मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता