सिकन्दरपुर (बलिया) मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे पर नवनिर्मित पुलिस सहायता बुथ का भव्य उद्घाटन रविवार को पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव व डॉ डी एन सिंह ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का लोकार्पण कर व फीता काटकर किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पुलिस सहायता बुथ के निर्माण में मुख्य रूप से सहयोगी रहे ज्ञानकुंज एकेडमी सहित अन्य जन सहयोगियों का भी आभार जताते हुए कहा कि सिकन्दरपुर के लोगों के प्रयास से यह पुलिस सहायता बूथ का निर्माण हुआ है जो काबिले तारीफ है, वहीं चौराहे पर चारों तरफ लगायें गये सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौराहे पर सीसीटीवी होने से चौराहे पर होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, सिकन्दरपुर की जनता ने जिस तरह पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है निश्चित ही सिकन्दरपुर के लोगो ने गंगा जमुनी तहजीब और फुलों की नगरी के नाम की सार्थकता को बखूबी खुशबू के माध्यम से बिखेरा हैं, इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को भी बारीकी से अवलोकन किया, इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम मे पहुंचे नगर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा ने नगरपंचायत सिकन्दरपुर की तरफ से पुलिस बूथ पर सोलर पैनल लगाने का ऐलान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, सुरेश सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रयाग चौहान, सुबहान रिजवी, भीष्म यादव, फैजी अंसारी, नजरुल बारी, खुर्शीद आलम व जितेश वर्मा समेत दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद, पत्रकारों से हुए रूबरू-
पुलिस सहायता बुथ के उद्घाटन कार्यक्रम पर पहुंचे सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सर्वप्रथम सिकन्दरपुर के लोगों के जन सहयोग द्वारा निर्मित पुलिस सहायता बूथ की जमकर सराहना की।
इस दौरान पूरे देश में सीएए व एनआरसी के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि देशविरोधी ताकतों द्वारा जानबूझकर सीएए और एनआरसी के बारे में बहुत बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि इन कानूनों को लेकर के देशवासियों में कोई भी भ्रम की स्थिति नहीं है, आगे कहा कि इस कानून का भारत देश के मुसलमानों से कोई लेना देना नहीं है लेकिन भ्रामक शक्तियां देश में अफवाह फैला कर हिंसा कराना चाहती हैं, जबकि हमारी सरकार किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती और हम हिंसा के सख्त खिलाफ हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता