सिकन्दरपुर (बलिया) भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भाजपा नवानगर मंडल अध्यक्ष के रिक्त चल रहें पद की घोषणा सोमवार को कर दी गई, अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सर्वसम्मति से शोभन राजभर को भाजपा नवानगर मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया, सोमवार को राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के साथ शोभन राजभर के मुख्य बस स्टैंड चौराहा सिकन्दरपुर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया, स्वागत से अभिभूत शोभन राजभर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दी गई है मैं उसे पूरी तन्मयता व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा, इस दौरान मुख्य रूप से जेपी राजभर, रमापति राजभर, विजय राजभर, इंद्रसेन राजभर, डॉ उमेशचंद्र, गोवर्धन मधुकर समेत दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता