बेल्थरा रोड (बलिया) नगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार के दिन देर शाम मोटर के पट्टे की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बतायाजा रहा है कि योगेंद्र यादव 54 वर्ष निवासी इन्द्रौली मालकौली मंगलवार की शाम को अपने मील में गेहूं पीसने के लिए मोटर चालू कर ज्यो ही आगे बढ़े तब तक सॉफ्ट पट्टे की चपेट में आ गए।और बुरी तरह से घायल हो गए घायल गए उसके बाद के परिजनों ने आनन-फानन मे उनको निजी चिकित्सालय में ले जाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। और वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, उसके बाद शव को घर ले आया गया। इस घटना की जानकारी होते ही नगरा थाना के पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय