रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के रक्सा रतसर निवासी रविशंकर सिंह एडवोकेट (सचिव राजवंशी देवी स्मृति सेवा संस्थान रक्सा रतसर) ने अवैध आरा मशीनों व हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ बड़े पैमाने पर मुहिम छेड़ रखी है, उन्होंने बुधवार को “खबरें आजतक Live” वेब मीडिया से बातचीत में बताया कि अवैध आरा मशीनों और हरे पेड़ों की कटाई व बिजली विभाग तथा वन विभाग द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने के विरुद्ध उनके द्वारा 11 अक्टूबर 2019 से 18 अक्टूबर 2019 तक जिला अधिकारी कार्यालय ,बलिया पर अपने साथियों के साथ धरना दिया गया था जिसमे कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट ,बलिया के पत्रांक 532 /न्याय सहा० दिनांक 16 अक्टूबर 2019 के माध्यम से उप जिला मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिये गए थे कि एक सप्ताह के भीतर जांच कर आख्या एक सप्ताह के भीतर कार्यालय को उपलब्ध कराए, परन्तु लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही प्रारंभ नही की गई । प्रमुख मांगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि –
1- रतसर विद्युत उपकेन्द्र के जे०ई० व संबंधित एक्सईएन की जांचोपरांत भ्रष्टाचार दिख रहा है ।अतः प्राइमाफेसी उन्हें निलंबित किया जाय ।
2- जिला उद्यान अधिकारी सुभाष राम व बाबू उद्यत अली के फर्जी रिपोर्ट के लिए उनका तत्काल निलंबन निश्चत किया जाय ।
3- रेंज सिकन्दरपुर व फेफना के रेंजर व संबंधित वन दरोगा का तत्काल निलंबन सुनिश्चित करें क्योंकि इन्होंने पीपलों को फर्जी तरीके से कटवाया है ।
4-निजी पेड़ काटने के लिए परमिट देने के लिए हिला-हवाली बंद कर वन विभाग उसे ईमानदारी से तय सीमा में जांच कर परमिट उपलब्ध करायें ।
श्री सिंह ने कहा कि विभागीय लापरवाही इसी बात से परिलक्षित होती है कि लिखित आश्वासन के बावजूद भी दो महीने हो चुके है , पर किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है ।जब तक उपर्युक्त जायज मांगो को पूरा नही किया जाता है तब तक हम सब चैन से बैठने वाले नही है ।जल्द ही सभी साथियों की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो पुनः धरना दिया जायेगा ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय