रतसर (बलिया) क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में शुमार किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय , रक्सा रतसर ,बलिया द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निराश्रिताें, निःसहाय विधवाओं एवं विकलांगों हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर समाज सेवा के भाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस वर्ष के लिए चयनित ग्राम सभा एकइल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदरपुर श्री संजय यादव की उपस्थिति में 150 निस्सहाय विधवाओं, विकलांगों व निराश्रित गरीबों को कंबल वितरित कर नर सेवा, नारायण सेवा के भाव को प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक संजय यादव ने कहा कि किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा द्वारा क्षेत्र में विगत कई वर्षों से किये जा रहे ऐसे पुनीत कार्य प्रशंसनीय ही नहीं अपितु अनुकरणीय भी है । नर सेवा,नारायण सेवा ही हमारा सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए । आज के संवेदनशून्य समाज में इस प्रकार की भावना की सहजरूरत है ।इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक श्री लल्लन सिंह , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अशोक कुमार सिंह, एकइल ग्राम सभा के प्रधान श्री सुग्रीव राम, श्री सुधाकर सिंह, श्री बृजेश सिंह सहित महाविद्यालय के शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डा ०चंद्रमा सिंह ने व आभार डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय