गड़वार (बलिया) शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत चकचमैनिया ग्रामसभा में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय चकचमैनिया की होनहार छात्रा कुमारी गरिमा यादव ने विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है । बताते चले कि विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक कठिन परीक्षा से गुजरना होता है। चयन हेतु अनूठी ‘प्रतिभा खोज प्रक्रिया’ निर्धारित है , जिसमें प्रथम चरण में, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के कक्षा 5 में अध्ययनरत लगभग 5 लाख विद्यार्थियों के समूह में से सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ बालिकाओं एवं बालकों को अभिज्ञात करती है। द्वितीय चरण में ऐसे अभिज्ञात सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ विद्यार्थियों में से उत्कृष्ट सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी बालिकाओं एवं बालकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है जो शीर्ष से प्रारम्भ होकर आधार तक एक आदर्श पिरामिड प्रस्तुत करती है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार राय ने बताया कि गरिमा प्रारंभ से ही होनहार रही है ।उन्होंने कहा कि जैसे ही सफलता की सूचना मिली गरिमा को उसके घर जाकर बधाई दी ।गरिमा ने पूरे क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है ।गरिमा ने इस सफलता का श्रेय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार राय , अध्यापिका मोनी शर्मा , शिक्षामित्र संतोष कुमार तथा माता-पिता को दिया ।
इसके अलावे शिक्षाक्षेत्र गड़वार से रिचा रंजन ,प्राथमिक विद्यालय जिगनी खास व अर्पिता,प्राथमिक विद्यालय सिंहाचवरकलां से चयनित हुए है ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय