सिकन्दरपुर (बलिया) विगत दिनों बैरिया तहसील मे अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, इस घटना के खिलाफ सिकंदरपुर तहसील में सोमवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की एक बैठक वाचनालय कक्ष मे तहसील अध्यक्ष विजय शंकर पाठक की अध्यक्षता मे संपन्न हुई, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से दो दिन 6 जनवरी व 7 जनवरी को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया, इस दौरान क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एशोसिएशन बलिया के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं ने सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर चक्का जाम भी किया, बैठक में मुख्य रूप से विजय शंकर पाठक, अवनी कुमार पांडे, संजय सिंह, नवल किशोर मणि पांडे, वेद प्रकाश वर्मा, लखु राम यादव, शंभू नाथ दुबे, जितेश कुमार वर्मा, मदन मोहन राय, महेंद्र सिंह, सुशील कुमार सिंह, आदि लोग मौजूद रहें, इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता