सिकंदरपुर (बलिया) बेल्थरा मार्ग के बंसीबाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम बेल्थरा रोड से वसूली करके वापस मऊ जा रहे 32 वर्षीय युवक को कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवा कर वसूली के ₹40000 छीन लिए तथा मारपीट कर घायल कर दिया तथा घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिला के सरवां गांव निवासी 32 वर्षीय विजय पुत्र अंबिका बेल्थरा रोड से वसूली के ₹40000 लेकर वापस लौट रहे थे। विजय ने तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें नगरा होते हुए मऊ जाना था कि बंसी बाजार के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने गाड़ी के सामने बाइक खड़ा कर मारपीट कर घायल कर ₹40000 छीन लिए और घायल अवस्था में छोड़ कर भग गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उक्त युवक का इलाज चल रहा है। इस बारें मे पीड़ित ने पुलिस मे कोई भी तहरीर नहीं दिया हैं। जबकि सुचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा हैं। इसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भाष्कर