सहतवार (बलिया) मंगलवार की रात्रि क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली मे मीनी स्टेट बैक का ताला तोड़कर चोर आलमारी मे रखा 7000 रू उठा ले गये और काउण्टर को भी बूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिये। बैक मे चोरी की इस घटना से क्षेत्र मे दहशत पैदा हो गया है। चोरी की तहरीर बैक संचालक द्वारा सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि सहतवार निवासी मृतुन्जय सिह पुत्र स्व शिवबहादुर सिह ग्राम सभा बिसौली चट्टी पर मिनी स्टेट बैक शाखा चलाते है। मंगलवार के शाम को रोज की भाँति बैक बन्द कर अपने घर सहतवार चले आये थे। सुबह किसी से सुचना मिली की बैक का ताला टूटा हुआ है। वे मौके पर जाकर बैक का टूटा हुआ ताला देख सन्न रह गये । अन्दर जाकर देखे तो अन्दर काउण्टर और आलमारी टूटा पड़ा था। जिसमे रखा पुरानी (फटी हुयी) सात हजार रुपये गायब था।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय