सिकंदरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी के बच्चों ने यातायात सुरक्षा और पर्यावरण प्रदूषण के प्रति संजीदगी दिखाई है। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पाण्डेय ने उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील सिकन्दरपुर को आवेदन करते हुए उनसे सिकन्दरपुर मुख्य चौराहे स्थित पुलिस बूथ पर 26 जनवरी सुबह 11 बजे से नुक्कड़ नाटक किए जाने की अनुमति मांगी हैं।
इस संबंध में श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि एक सर्वेक्षण के अनुसार सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में सुरक्षा मानकों की अवहेलनाओं के कारण लगभग 75% दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। आंकड़े यह भी बताते हैं कि दोपहिया वाहन पर चलने वाले व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत हेलमेट न होने के कारण हो जाती है। दूसरी तरफ पर्यावरण प्रदूषण से जहां एक ओर सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की कमी होने लगी है वहीं दूसरी और बहुत सारी बीमारियां मौत का कारण बनती है। इन्हीं दो ज्वलंत समस्याओं के प्रति सार्वजनिक व जनचेतना जागृत करने के लिए ज्ञानकुंज के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर पांच-पांच मिनट के दो नुक्कड़ नाटिकाएं खेलने का निर्णय लिया है। श्रीमती सुधा पाण्डेय ने इस दौरान क्षेत्रीय जनता से सहयोग एवं शांति बनाए रखने की अपील की हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता