सिकन्दरपुर (बलिया) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नवानगर विकासखंड अंतर्गत आने वाले जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रांगण से छात्र- छात्राओं ने नगर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली। जिसको नवानगर खंड शिक्षाधिकारी एसएन त्रिपाठी ने स्कूल के प्रांगण से रैली को हरी झंड़ी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि रैली मुख्य उद्देश्य से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करना है। ताकि चुनाव के दौरान मतदाता अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नए वोटर बनवाने के लिए लगातार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को समय-समय पर करा रहा है। ताकि कोई भी युवा जिसकी आयु एक जनवरी को 18 वर्ष पूरी हो रही है। वह मतदान करने से वांछित न रह सके। एसडीएम ने तहसील में पंहुची रैली का स्वागत किया। उन्होने कहा कि देश के हर नागरिक का अधिकार है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। ताकि वह लोकतंत्र को मजबूत बना सके। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर रंगोली भी बनाया जो सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, सुशील कुमार, विनय कुमार यादव, लल्लन शर्मा, ओमप्रकाश, डॉ मोहनकांत राय, अमरनाथ सर, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता