सिकंदरपुर (बलिया) सरकारी बैंकों में वेतन पूर्ण निर्धारण की मांग को लेकर क्षेत्र के बैंककर्मी शुक्रवार को बैंक बंद कर हड़ताल पर चलें गये, जिसके चलते दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आए लोगों को पैसे निकालने, जमा करने व अन्य बैंकिंग संबंधी कार्यों के लिए निराश होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं प्राइवेट बैंक खुले रहें। इस दौरान कार्य कर रहें क्षेत्र के चुनिंदा एटीएम केंद्रों पर पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई, जबकि दोपहर के बाद ही कार्य कर रहे एटीएम केंद्रों से नगदी खाली हो गया।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर