सिकंदरपुर (बलिया) होम्योपैथिक विभाग के तत्वावधान में “आयुष आपके द्वार” के तहत क्षेत्र के सीसोटार गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला नंबर दो पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे लगभग 80 छात्र व छात्राओं को मुफ्त दवा पिलाई गई।
इस दौरान चिकित्सकों ने शिविर को संबोधित करते हुए “स्वच्छ व स्वस्थ कैसे रहें” इससे संबंधित 19 सूत्रीय बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर शिविर मे आये छात्र व छात्राओं को जागरूक किया।
बताते चलें कि आयुष विभाग की तरफ से निःशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरण का कार्यक्रम के तहत सप्ताह में एक बार ग्रामीण इलाकों में मुफ्त दवा वितरण किया जाता है। जिसके तहत शुक्रवार को सिसोटार प्राथमिक पाठशाला नंबर दो पर बच्चों में मुफ्त दवा वितरण किया गया। जिसमें बच्चों को पेट दर्द, पैर दर्द, सिर दर्द, भूख ना लगना, फोड़ा फुंसी इत्यादि की दवा दी गई। इस मौके पर फार्मासिस्ट कन्हैयालाल, मुकेश गुप्ता, व संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता