सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के पकड़ी थाना अन्तर्गत गौरी गांव मे खेत मे पानी चलाने गये एक 18 वर्षीय युवक की बिजली स्पर्शाघात से मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी कृष्ण राम 18 वर्ष पुत्र उत्तमचंद राम अपने गेहूं के खेत में मोटर से पानी चला रहे थे। तभी मोटर में बिजली के उतर जाने से युवक को करंट लग गया। करंट लगने के बाद युवक अपने खेत में गिरकर छटपटाने लगा आसपास के खेत में काम कर रही महिलाओं ने उसे देख कर उसके पास दौड़ कर गई और शोर मचाना शुरू कर दी।जिसके बाद गांव के कुछ लोग व परिजन आवाज सुनकर वहां पहुंचे और वहां से कृष्ण कुमार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने कृष्ण राम को मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि कृष्ण कुमार पांच भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। कृष्ण कुमार की मृत्यु से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर के बुरा हाल है। कृष्ण कुमार के मिलनसार स्वभाव के कारण पूरे गांव के लोग शोकाकुल हैं। वही परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर से कृष्ण कुमार के शव को लेकर अपने घर चले गए।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता