बलिया: इस पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अरविन्द केजरीवाल को जीत की बधाई देकर कहीं ये बड़ी बात
सिकंदरपुर (बलिया) दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को शानदार जीत दर्ज करने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने मंगलवार को पार्टी संस्थापक अरविंद केजरीवाल समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदेश मे किये काम की जीत है। दिल्लीवासियों ने सांप्रदायिक शक्तियों का करारा जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल को पुनः दिल्ली की गद्दी सौंपी है। दिल्ली की जनता ने यह सिद्ध कर दिया हैं कि अब देश में सांप्रदायिकता के नाम पर राजनीति चमकाने वालों की खैर नहीं। भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने नकारात्मक व सांप्रदायिक सोच को एक सिरे से नजरअंदाज किया हैं। भारतीय जनता पार्टी की नैतिक हार हुई हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता