सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र अंतर्गत हुसैनपुर गांव के खेल के मैदान पर आयोजित स्व० बब्बन सिंह स्मारक दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सलेमपुर (देवरिया) की टीम के नाम रहा। उसने हुसैनपुर (बलिया) की टीम को 15–01,15-10 से पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार के प्रबन्धक देवेन्द्र नाथ सिंह ने फीता काटकर व ख़िलाड़ियाँ से परिचय प्राप्त कर किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने पुराने खेलों की विलुप्तता पर चिंता ब्यक्त करते हुए उन्हें पुनर्जीवित करने पर बल दिया। तथा क्षेत्र मे वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु अखिलेश कुमार गुड्डू सिंह को साधुवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही पुराने खेल पुनर्जीवित हो सकते हैं। मैच के रेफरी दिलीप कुमार सिंह व राजेन्द्र सिंह रहे। जबकि कमेंट्री मृत्युंजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर खड़क बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।अंत में आयोजक अखिलेश कुमार सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता