बलिया (ब्यूरों) सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवाँ गाँव के हरिजन बस्ती में एक 18 वर्षीय एक युवक का उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर रस्सी के सहारे पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार को भोर में गाँव की महिलाएं शौच करने के लिए जा रही थी तो विशाल 18 वर्ष पुत्र बब्बन राम की लाश पेड़ पर रस्सी के फंदे के सहारे लटक रही थी। जिसको देखकर महिलाओं ने शोर मचाया।काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।मृतक के घरवाले भी आ गए। घरवालों ने युवक के लाश को नीचे उतारकर पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुँचे सुखपुरा थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव व सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह ने लाश को घटनास्थल पर ही अपने कब्जे में ले लिया। मृत युवक के शर्ट के पॉकेट से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा था कि सॉरी मम्मी पापा मैं अपने इस जन्म में आपके कर्ज को नहीं उतार पाया। मुझे आप लोगों की आर्थिक स्थिति को देखकर अपने आप पर गुस्सा आता था क्योंकि मैं घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में कुछ नहीं कर पा रहा था। अगले जन्म में मैं आप लोगों के कर्ज को चुका दूँगा। साथ ही लिखा था कि मैं अपने मृत्यु का स्वयं जिम्मेदार हूं इसके लिए मेरे माता पिता व घरवालों को दोषी न माना जाए। मृत युवक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। घरवालों का इस घटना से रोते रोते बुरा हाल था। वहीं घरवालों ने बताया कि तड़के भोर में ही युवक गाय को नाद पर बांध कर शौच के लिए गया हुआ था। उक्त युवक दसवीं कक्षा का छात्र था। कस्बे के एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। मंगलवार सुबह से ही उसका हाईस्कूल का परीक्षा शुरू होने वाला था। मृतक पिछले दो वर्षों से हाई स्कूल की परीक्षा में असफल हो रहा था जिससे उसको परीक्षा में असफल होने का भय था। जिसको लेकर वह तनावग्रस्त था। पुलिस ने युवक के लाश को उसके घर ही सील कर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता