बेल्थरा रोड (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के महिला डॉक्टर पूजा सिंह के साथ एक युवक ने कहासुनी कर दिया था। इस बात को लेकर डॉक्टर पूजा सिंह ने उभांव थाना के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह से सुरक्षा गार्ड के लिए मांग की थी पर शनिवार की सुबह लगभग 10:30 तक सुरक्षा गार्ड न मिलने से सभी डॉक्टरों ने एक साथ मिल कर सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रागण में ओपीडी बंद कर सभी धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। इस दौरान मरीज़ों में अफरा तफरी मच रहा। इस बात की सूचना मिलतें ही उभाव थाना के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे अपने दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुच कर दो सुरक्षा गार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर तैनात कराया। अब सुरक्षा के बीच रह कर डाक्टर करेगे मरीज़ों का इलाज ये भी नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय