रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर- गड़वार मार्ग पर सिकरिया मोड़ पर सोमवार को अचानक ट्रक पीछे करते समय पलट जाने के कारण वाहन चालक घायल हो गया । नहर में गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने ट्रक के समीप पहुंचकर चालक की जान बचाई । ध्यातव्य हो कि सोमवार की दोपहर में गाजीपुर से एसबेस्टस (करकट) लोड करके ट्रक नं०-यूपी-63 एफ 9800 रतसर कस्बा स्थित बाजार में पहुंचाने के लिए आ रहा था। ट्रक पीछे करते समय असंतुलित हो गयी और नहर में में पलट गयी । ट्रक में सवार वाहन चालक को हल्की चोटे आई वही उस ट्रक में सवार खलासी एवं क्लीनर बाल-बाल बच गए । राहगीरों के मदद से फंसे चालक एवं खलासी को बाहर निकाला गया तथा चालक को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय