आतंक: आवारा कुत्तों के झूंड ने बछड़े का फाड़ा पेट, घटना स्थल पर ही हुई मौत
रतसर (बलिया) रतसर-नूरपुर मार्ग पर सोमवार की शाम आवारा कुत्तों के झूंड ने एक बछड़े को अपना शिकार बना डाला। नहर के पास बछड़े को अकेला देखते ही कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया और बछड़े का पेट फाड़ डाला। जिससे घटना स्थल पर ही बछड़े मौत हो गई। आसपास के लोंगो ने बताया कि मार्केटिंग कार्यालय से नहर के आसपास कुत्तों का एक ऐसा समूह रहता है जो किसी भी तरह के पशु को अकेला देखते ही उसपर हमला कर देता है । मार्केटिंग कार्यालय के गोदाम पर कार्य करने वाले मजदूरों की माने तो ये खूंखार कुत्ते बीते छः माह में तीन दर्जन से अधिक गोवंश को मारकर खा गये है । इस क्षेत्र के वाशिंदों में आये दिन ऐसी घटनाओं को लेकर भय व्याप्त है। आसपास के लोग इस कदर डरे हुए है कि अपने बच्चों को अकेले बाहर नही भेजते है। मरे बछड़े को ग्रामीणों ने दफना दिया। लोंगो ने कुत्तों के समूह को मारने व गोवंश की रक्षा के लिए क्षेत्र में स्थाई गौशाला निर्माण की मांग शासन प्रशासन से की है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय