बैरिया (बलिया) गरीबी तथा पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर बुधवार की दोपहर एक विधवा ने जयप्रभा सेतु से छलांग लगा दी। यह संयोग ही कहा जायेगा कि राहुल बीन व नारायण बीन आदि नदी में मछली पकड रहे थे कि अचानक मछुआरों ने डूब रही महिला को नौका के सहारे नदी से बाहर निकाला। बाद में जख्मी महिला को एम्बुलेंस में रखकर ग्रामीणों ने मांझी पीएचसी पहुंचाया वहां जख्मी महिला का इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद महिला ने अपना नाम देवंती देवी तथा गांव का नाम भगवानपुर थाना दोकटी जिला बलिया बताया.उक्त महिला ने बताया कि उसके पुत्र हरेंद्र साह तथा जितेंद्र साह गरीबी से जूझ रहे हैं.मैं उन पर बोझ बनने के बजाय उनका बोझ कम करने के लिये अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाह रही थी। यही सोचकर नदी में छलांग लगाने का फैसला किया। घटना की सूचना दोकटी थाना के जरिये परिजनों को दे दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक महिला का इलाज मांझी बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा था वहाँ के चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति में सुधार है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय