सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के ग्राम कठौड़ा में स्थित श्री जंगली बाबा मंदिर पर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य में भौतिक रूप से धनराशि का बंदरबांट करने को लेकर श्री श्री 108 महामंडलेश्वर श्री कृष्ण दास ब्रह्मचारी महंत जंगली बाबा धाम कठौड़ा, श्री देवी जी मंदिर कठौड़ा व श्री नृसिंह आश्रम शिवपुर विंध्याचल के द्वारा जिलाधिकारी बलिया हरिप्रताप शाही को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में महंत द्वारा दर्शाया गया है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मंदिर निर्माण के लिए आवंटित धनराशि गबन कर लिया गया है। जिससे मंदिर निर्माण का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। ज्ञापन में दर्शाया गया है कि जंगली बाबा का मंदिर आस्था का केंद्र है। उक्त स्थान पर कार्यदाई संस्था द्वारा की गई घोर अनियमितता से स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। मांग किया है कि प्रकरण प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए स्थलीय निरीक्षण एवं जांच कराकर संबंधित संस्था के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कराई जाए ज्ञापन देने वालों में शिवप्रताप ओझा संस्थापक/अध्यक्ष बाबा सेवा संस्थान बलिया, प्रदीप कुमार द्विवेदी, राजकुमार चौरसिया, चंदन कुमार राय, श्री श्याम कुमार शाह, अरमान अंसारी, ईश्वरचंद राय आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता