सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी बंसीबाजार की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वर्तमान शिक्षा सत्र कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रहा है। सत्र 2019-2020 की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है, जो 18 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी। वार्षिक परीक्षा फल वितरण का सत्र 2020-2021 के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम के बाबत श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि 22 मार्च 2020 सत्र 2020-21 में प्रवेशार्थियों की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 बजे से होगी। प्राथमिक कक्षाओं से लेकर 11 वीं तक के विद्यार्थियों के प्रवेश कक्षा में उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष किया जाएगा। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। नया प्रवेश दिनांक 10-4-2020 से 20-4 -2020 तक प्रत्येक कार्य दिवस को किया जाएगा। मेरिट सूची के अनुसार जो व्यक्ति निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश लेने से छुट जाएगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। उस पर योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। वार्षिक परीक्षा परिणामों के घोषणा के संबंध में श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि 25 मार्च 2020 को प्रातः 9 बजे से अभिभावकों को उनके उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया जाएगा। इसलिए समस्त अभिभावको से अपेक्षा की जाती है कि निर्धारित तिथि को समयानुसार अवलोकन हेतु विद्यालय में उपस्थित हो। इसके पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन संभव नहीं होगा। वार्षिक परीक्षा परिणामों के लिए अभिभावक अपने पुत्र पुत्रियों के साथ निम्नलिखित कार्यक्रम से विद्यालय पधारेगे। नर्सरी अनुभाग का परीक्षा परिणाम 15-3 -2020, कक्षा एक से पाचवी तक का परीक्षा परिणाम 26-3-2020, 6 से आठवीं का परीक्षा परिणाम 30-3-2020, नौवीं से 11वीं का परीक्षा परिणाम 14-3- 2020 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणामों की घोषणा उक्त निर्धारित तिथियों को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता