मनीला (एजेंसी) फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को भी कोरोना वायरस के खतरे ने घेर लिया हैं। फिलीपींस सरकार ने जानकारी दी है कि रोड्रिगो की एहतियातन जांच कराने का फैसला लिया गया है। हालांकि सरकार इसे एहतियातन बता रही है लेकिन कई मंत्रियों और सीनेट सदस्यों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के शक के चलते ये सभी कदम उठाए जा रहे हैं। जारी बयान के मुताबिक रोड्रिगो 74 वर्षीय हैं और कोरोना वायरस को लेकर संवेदनशील हैं, ऐसे में उनकी जांच कराया जाना अनिवार्य है।
बता दें कि फिलीपींस में इस सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। इस दौरान हाल ही में कार्यक्रमों में शामिल हुए सीनेटरों और सरकारी अधिकारियों के भी वायरस की चपेट में आने का संदेह है। इसके मद्देनजर सीनेट भवन और फिलिपीन केन्द्रीय बैंक की सफाई की जा रही है और कई अधिकारियों ने घोषणा की है कि वे ऐहतियाती तौर पर खुद को आइसोलेशन में रखेंगे।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेल्वाडोर पनेलो ने कहा, ‘हमारे स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर ऐहतियाती तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है.’ सेल्वाडोर ने कहा कि वे खुद भी कोरोना वायरस की जांच कराएंगे।
इसे भी पढ़े– बाइक से बहन के यहां मिठाई व कपड़ा ले जा रहें इस युवक की हुई दर्दनाक मौत, जानें पुरी खबर
मिनिस्टर, गवर्नर भी कराएंगे टेस्ट-
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोड्रिगो की जांच के फैसले के बाद उनके साथ मीटिंग में शामिल रहे वित्त मंत्री और और सेंट्रल बैंक के गवर्नर बेंजामिन दोकनो ने भी जांच कराने का फैसला लिया है। सरकार ने गुरुवार के लिए सेंट्रल बैंक, फाइनेंस डिपार्टमेंट, सीनेट, एशियन डवलपमेंट बैंक बंद रखने का ऐलान किया है। बताते चलें कि फिलीपींस में अब तक 49 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
रिपोर्ट- एजेंसी