बिहार: 65 साल के इस बुजुर्ग ने अपनी 21 वर्षीय बहू से ही कर ली शादी, ये रहा पूरा मामला
समस्तीपुर (ब्यूरों) हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां दरअसल हम बात कर रहे हैं, बिहार की जहाँ से एक ऐसी खबर सामने आई है कि सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिले में एक 65 साल के रोशन लाल ने हाल ही में अपनी ही 21 साल की बहू सपना से शादी कर ली है। वहीं लोगों ने जब उनसे इस बारे में सवाल पूछना शुरु किया तो उन्होंने अपनी शादी को एक बड़ी मजबूरी का नाम दे दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रोशन लाल का कहना है कि, ये शादी उन्होंने मजबूरी में की हैं, जिससे उस लड़की के घर की इज्जत खराब ना हो। दरअसल इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बताया गया कि रोशन लाल यादव ने अपने बेटे पप्पू की शादी सपना से तय की थी। और बारात लेकर वे सपना के घर तक पहुंच गए लेकिन वहां अचानक कुछ ऐसा हो गया कि रोशन लाल को ये बड़ा कदम उठाना पड़ा।
वहीं इस मामले में यह भी बताया गया है कि बारात स्थल पर पप्पू शादी के दिन ही सबकुछ छोड़कर भाग गया, ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि पप्पू किसी और ही लड़की से प्यार करता था।
वहीं पप्पू रोशन लाल के डर से शादी के लिए तैयार तो हो गया लेकिन शादी के मंडप तक नहीं गया और बिना कुछ कहे पुत्र द्वारा शादी छोड़कर भागने से पिता रोशन लाल को बड़ा सदमा लगा। उसके बाद उन्होंने सोचा इससे सपना के घरवालों की खूब बदनामी होगी और उन्होंने दोनों परिवारों की इज्जत रखने के लिए सपना से शादी कर ली। वैसे इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच करने के लिए पुलिस जोरों शोरों से जुटी है और कई लोगों का कहना है बुजुर्ग से शादी करके 21 साल की लड़की सपना की जिंदगी बर्बाद कर दी गई है।
रिपोर्ट- बिहार डेस्क