रतसर (बलिया) आज जहाँ पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है और हर राज्य, शहर व गाँवों को सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की कोई तैयारी नही दिख रही है। स्थानीय कस्बा व इससे सटे दर्जनों गाँवों में ग्राम प्रधान से लगायत संबंधित उच्चाधिकारी अभी तक ग्रामीणों के बीच नही पहुंचे है। लाक डाउन के दूसरे दिन अफरा तफरी के बीच जरूरत की चीजों के लिए लोग भागदौड़ करते दिखे लेकिन साफ सफाई पर किसी का ध्यान नही रहा।
इसें भी पढ़ें: इस लड़की की लाश के साथ पिता और पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरी खबर
केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार आमजन की सहुलियत के लिए तमाम घोषणाएं की है लेकिन उनके अनुपालन में संबंधित विभाग क्या कर है यह अभी यक्ष प्रश्न बना हुआ है। गांवों में साफ सफाई की स्थिति नाजुक है। गांव को सेनेटाइज करने के सवाल पर ग्राम प्रधान रतसड़ कलां स्मृति सिंह ने कहा कि हम भी लाक डाउन का पालन कर रहे है । गांव की सफाई और सेनेटाइज करने का जिम्मा पुलिस विभाग व जिला प्रशासन का है। वहीं स्थानीय सीएचसी प्रभारी डा.रकीब अख्तर ने बताया कि गांवों को सेनेटाइज करने के लिए हमें कोई दिशा निर्देश नही मिला है ना ही यहां कोई सामान है और न कोई सुविधा है। दूसरी तरफ कोरोना इमरजेंसी के कारण सीएचसी की ओपीडी सेवा स्थगित की गई है।
इसें भी पढ़ें: इस प्रदेश में कोरोना वायरस से हुई चौथी मौत, अब तक 124 लोग हुए संक्रमित
फिर भी मरीजों की भारी भीड़ चिकित्सकों के यहां जुटी दिखी। यहां भी सोशल डिस्टेंस नही देखने को मिला। सीएचसी के फार्मासिस्ट अरूण कुमार ने बताया कि बार बार समझाने के बाद भी लोंग नही मान रहे है और भीड़ लगा दे रहे है। जिससे करोना इमरजेंसी में कार्य करना जोखिमपूर्ण हो गया है। लाक डाउन के पहले दिन यहां डिलिवरी के लिए छः महिला पहुंची तो दूसरे दिन दोपहर तक डिलिवरी के लिए एक महिला को लाया गया था। लेबर रूम के इर्दगिर्द तमाम महिलाएं समूह में बैठी दिखी। जब उनको कोरोना से बचाव के लिए समझाया गया तो वह अपना ही राग अलापती रही।
इसें भी पढ़ें: आइए जानें सम्पूर्ण लॉकडाउन से कितने कम हो सकतें हैं कोरोना के मामलें, अध्ययन मे हुआ ये बड़ा खुलासा
वहीं रतसर चौकी प्रभारी रामअवध अपनी पूरी टीम व होमगार्ड के जवानों के साथ सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने हेतु लोगों को हिदायत करते रहे और बेमतलब सड़क पर घुम रहे लोंगो पर सख्ती दिखाई और उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी।व्यापारियों को आवश्यक वस्तुओं को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय करने की हिदायत भी दिये तथा कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लेने व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय