मुंबई (ब्यूरों) कोरोना वायरस संक्रमण के रोक के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बुधवार को एक व्यक्ति ने इसलिए छोटे भाई की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि लॉकडाउन के बावजूद वह घर से बाहर निकला था और देर रात घर लौटा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटे भाई की हत्या करने के आरोप में 28 वर्षीय बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला कांदिवली के पश्चिमी उपनगर का है। थाना क्षेत्र समता नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी बड़ें भाई की पहचान राजेश लक्ष्मी ठाकुर के रूप हुई है।
इसें भी पढ़ें: इंडिया लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर इस तिथि से होगा रामानन्द सागर कृत रामायण सीरियल का पुनः प्रसारण
आरोप है उसने बुधवार रात लॉकडाउन के बारे में बार-बार चेतावनी के बावजूद घर से बाहर निकलने व वापस देर रात घर लौटने के बाद अपने छोटे भाई दुर्गेश की किसी नुकीले हथियार से हत्या कर दी। गौरतलब है मृतक दुर्गेश पुणे में एक निजी फर्म में काम करता था और कोरोना वायरस संक्रमण के डर के बाद समता नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपनें घर लौट आया था, लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए घर लौटा शख्स कोरोना लॉकडाउन में ही अपनी जान गंवा बैठा।
इसें भी पढ़ें: लॉकडाउन के दूसरे दिन रोजमर्रा के सामानों के लिए दूकानों पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का कॉन्सेप्ट हो रहा तार तार
समता नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि जब मृतक दुर्गेश बाहर से घूमने के बाद रात में घर वापस आया, तो आरोपी बड़े भाई राजेश लक्ष्मी ठाकुर और उसकी पत्नी उस पर खुब चिल्लाए थे और उनके बीच गरमागरम नोकझोंक भरी बहस भी हुई, जिसके बाद आरोपी भाई ने दुर्गेश पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बड़े भाई के हमले में घायल पीड़ित को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट- मुम्बई क्राइम डेस्क